गाजियाबाद, 14 नवम्बर (हि.स. )। अवस्थापना निधि व 14वें वित्त के 140 करोड़ रुपये बजट पर बुधवार की देर रात तक सम्पन्न हुई बैठक में मुहर लग गई। मेयर आशा शर्मा की अध्यक्षता में यह बैठक दोपहर तीन बजे से शुरू हुई थी जो देर रात तक चली। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विकास कार्यों के लिए बजट का आवंटन कर दिया गया और प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया गया जिसके तहत 50 करोड़ रुपये के अवस्थापना व 90 करोड़ रुपये 14 वित्त के तहत नगर के विकास पर खर्च किए जाएंगे।
बैठक में डीएम अजय शंकर पांडेय, नगरायुक्त दिनेश चंद्र, जीडीए सचिव संतोष राय समेत अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक के बाद मेयर आशा शर्मा व नगर आयुक्त ने गुरुवार को बताया कि अवस्थापना निधि के तहत निर्माण विभाग के कार्यों में गगन विहार में नाला निर्माण एवं सड़क के लिए 131.91 लाख का बजट स्वीकृत किया गया। भट्टा नंबर-5 नाला निर्माण के लिए 187.56 लाख, मोरटा गांव में नाला निर्माण 156.25 लाख,हिडंन विहार में सड़क निर्माण 114.43लाख, शास्त्रीनगर में सड़क एवं नाली निर्माण के लिए 241.12 लाख, भोपुरामें मुख्य सड़क एवं नाला निर्माण के लिए 101.36 लाख, काजीपुरा गांव सेनायफल तक सड़क निर्माण के लिए 582.08 लाख, राजीव कालोनी सड़क एवं नाला निर्माण के लिए 101.95 लाख, कृष्णा विहार में सड़कनिर्माण के लिए 179.4 लाख, शालीमार गार्डन में नाला निर्माण के लिए 286.69 लाख, नंदग्राम में सड़क वनाला निर्माण के लिए 141.56 लाख, राजेंद्रनगर सेक्टर-2 में सड़क निर्माण के लिए 138.57 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया। लगभग साढ़े आठ करोड़ रुपये के निर्माण कार्य प्रस्ताव पास किए गए।
जलकल विभाग के 3 नवीन डीपवैल अधिष्ठापन कार्य के लिए 96 लाख, 19 डीपवेल रिबोरिंग कार्य के लिए 33 लाख, जलकल व्यवस्था के लिए साढ़े पांच करोड़ रुपये, उद्यान विभाग के पार्कों के इक्यूपमेंट के लिए 2 करोड़ 79 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया। उन्होंने बताया कि अवस्थापना के तहत 50 करोड़ व 90 करोड़ रुपये के कार्य 14वें वित्त के तहत स्वीकृत किये गये। मेयर ने बताया कि अब जल्दी ही कार्य शुरू करा दिए जायेंगे।