गनी ने अफगान शरणार्थियों की मौत पर दिये जाँच के आदेश

0

नई दिल्ली, 09 जून (हि.स.)। अफगानिस्तान राष्ट्रपति महल के एक प्रवक्ता, सेडिक सेडीकी ने ट्वीट किया कर बताया कि अफ़ग़ान के राष्ट्रपति अब्दुल गनी ने ईरान पुलिस द्वारा अफगान शरणार्थियों की मौत को लेकर गहराई से जांच करने का आदेश दिया है ।  कैबिनेट की बैठक के दौरान, राष्ट्रपति गनी ने राजनयिक चैनलों के माध्यम से ये आदेश दिया है ।

अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने 3 अफगान शरणार्थियों की हत्या के मामले में ईरानी पुलिस के शामिल होने की पुष्टि की है, जिसके तहत पुलिस के तरफ से की गई गोलीबारी में अफगान शरणार्थियों के वाहन में आग लगने के बाद शरणार्थी जिंदा जल गए थे। इस घटना ने सामाजिक गतिविधियों और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच व्यापक प्रतिक्रियाओं को जन्म दिया है। दक्षिणी हेलमंद प्रांत में सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक समूह इस घटना की निंदा करते हुए सड़कों पर उतरा और रोष पूर्वक ईरान का झंडा भी जलाया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *