फिक्की ने वित्त वर्ष 2021-22 में 9.1 फीसदी वृद्धि दर का जताया अनुमान

0

पिछले सर्वेक्षण में 9 फीसदी की आर्थिक वृद्धि दर का जताया था अनुमान



नई दिल्ली, 07 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) ने वित्त वर्ष 2021-22 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 9.1 फीसदी की दर से बढ़ने का उम्मीद जताई है। उद्योग मंडल फिक्की ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद अब आर्थिक सुधार अपनी पकड़ मजबूत करता दिखाई दे रहा है।

फिक्की ने अपने आर्थिक परिदृश्य सर्वेक्षण में देश का विकास दर 9.1 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद जताई है। उद्योग मंडल ने यह भी कहा कि मौजूदा त्योहारी सीजन में रफ्तार को समर्थन मिलेगा। हालांकि, उद्योग संघ ने आगाह किया कि दिवाली के दौरान लोगों की आवाजाही बढ़ने के चलते कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है।

उद्योग मंडल ने जारी बयान में कहा कि ‘फिक्की के आर्थिक परिदृश्य सर्वेक्षण के ताजा दौर में वितत वर्ष 2021-22 के लिए 9.1 फीसदी की वार्षिक औसत जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान लगाया गया है, जबकि पिछले सर्वेक्षण जुलाई, 2021 में 9 फीसदी की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान जताया गया था। फिक्की का मानना है कि मानसूनी बारिश में तेजी और खरीफ फसलों के रकबे में बढ़ोतरी से कृषि क्षेत्र में वृद्धि की उम्मीदें बरकरार हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *