गाजियाबाद, 14 नवम्बर (हि.स.)। देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आवास बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई हैं। 15 नवम्बर को विभिन्न आय वर्ग के लोगों के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए ) अपनी पांच आवासीय योजनाओं में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। यह एक महीने तक चलेगी और 14 दिसम्बर को समाप्त होगी। इसके बाद आवासीय भवनों का ड्रा किया जाएगा।
जीडीए के सचिव संतोष राय ने बताया कि आईटी विभाग ने सभी तैयारी पूर्ण कर ली हैं। 14/15 नवम्बर की मध्यरात्रि से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। खास बात यह है कि इच्छुक आवेदनकर्ताओं को जीडीए के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, बल्कि वे घर बैठे-बैठे कभी भी कहीं से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खुद कर सकेंगे। जीडीए सचिव संतोष राय ने गुरुवार को बताया कि पांच आवासीय योजनाओं में लोग बहुमंजिला इमारतों में अपनी जरूरत के हिसाब से भवन खरीद सकते हैं, जिसमें आय ग्रुप मिनी आय वर्ग से लेकर एचआईजी आय वर्ग के भवन शामिल हैं। 15 नवम्बर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। सभी आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे।
खास बात यह भी है कि ज्यादातर भवनों की कीमत आम आदमी की पहुंच में है। जीडीए ने अधिकृत बैंकों से लोन की व्यवस्था भी की है। संतोष राय ने बताया कि कुल पांच आवासीय योजना में चंद्रशिला अपार्टमेंट (बहुमंजिला ) में एचआईजी टू बीएचके प्लस स्टडी रूम के 22, एचआईजी 2बीएचके प्लस 3 बालकनी 10, एचआईजी 2 एचके प्लस 4 बालकनी 31, मधुबन बापूधाम योजना में एचआईजी चार मंजिल 116, मिनी एमआईजी (ग्राउंड फ्लोर ) 10, मिनी एमआईजी फर्स्ट, सेकंड एंड थर्ड फ्लोर 34, पॉकेट एफ बीएचके 177, कोयल एंक्लेव (बहुमंजिले) में 1बीएचके 136, 2बीएचके 397, इंदिरापुरम न्याय खंड -3 में मिनी एमआइजी ग्राउंड फ्लोर 4, मिनी एलाइजी ग्राउंड फ्लोर 7, मिनी एमआईजी फर्स्ट सेकंड एंड थर्ड फ्लोर 5, मिनी एमआइजी फर्स्ट एंड थर्ड फ्लोर 3, इंद्रप्रस्थ (बहुमंजिला)में 1बीएचके 61 एम 90, टू बीएचके62 एम 195, तथा टू बीएचके 63 ए115 भवन हैं ।