जीडीए ने ध्वस्त किए अवैध स्लाटर हाउस, बारातघर व लेदर इंडस्ट्री

0

मसूरी क्षेत्र में नियमों के विरूद्व बनाई गई लेदर इंडस्ट्री, स्लाटर हाउस, एनएच 9 स्थित राॅयल ला कालेज के पास कृष्ण वाटिका बारात घर को ध्वस्त कर दिया गया।



गाजियाबाद, 09 जुलाई (हि.स.)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने सोमवार को दिनभर अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया और मसूरी क्षेत्र में अवैध स्लाटर हाउस, बारातघर व लेदर औद्योगिक इकाईयां ध्वस्त कर दी। इसके अलावा लाइनपार क्षेत्र में भी कई अवैध निर्माण तोडे़ गए।
जीडीए प्रवक्ता के मुताबिक सोमवार की सुबह 11 बजे शुरू हुआ यह अभियान शाम तक चला। उन्होंने बताया कि मसूरी क्षेत्र में नियमों के विरूद्व बनाई गई लेदर इंडस्ट्री, स्लाटर हाउस, एनएच 9 स्थित राॅयल ला कालेज के पास कृष्ण वाटिका बारात घर को ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा रामपुरी में अवैध रूप बनाए गए निर्माण तोडे़ गए। टिगरी गोल चक्कर के पास दुकानें को भी तोड़ा गया। त्रियांस स्लाटर हाउस को चार लाख रुपये शमन शुल्क के रूप में जमा कराने पर छोड़ दिया गया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *