गाजा, 02 नवम्बर (हि.स.)। गाजा पट्टी से शुक्रवार रात दक्षिणी इजराइल पर 10 रॉकेट दागे गए। यह जानकारी इजाराइली और फिलिस्तानी सूत्रों ने दी।
इजराइली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दक्षिणी इजराइल में गाजा की तरफ से रॉकेट दागे जाने के बाद सायरन बजने लगे। किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटों में दूसरी बार गाजा पट्टी से दक्षिणी इजराइल की ओर रॉकेट दागे गए। इजराइल के आयरन डोम एंटी रॉकेट सिस्टम के माध्यम से गाजा में दागे गए रॉकेटों को रोकने के बाद दक्षिणी इजराइल में कई विस्फोट हुए।