भारत के खिलाफ गेल ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि

0

गेल इस मैच में 11 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन जैसे ही वह अपनी पारी में सात रन के स्कोर पर पहुंचे,वैसे ही वह महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ते हुए वेस्टइंडीज के लिए एकदिनी क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।



पोर्ट ऑफ स्पेन, 12 अगस्त (हि.स.)। भारत के खिलाफ दूसरे एकदिनी में वेस्टइंडीज की टीम को 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन यह मैच टीम के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के लिए यादगार हो गया। गेल इस मैच में 11 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन जैसे ही वह अपनी पारी में सात रन के स्कोर पर पहुंचे,वैसे ही वह महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ते हुए वेस्टइंडीज के लिए एकदिनी क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। भारत के खिलाफ मैच में 7वां रन बनाते ही क्रिस गेल के एकदिनी रनों की संख्या 10353 रन पहुंच गई। ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज के लिए 295 एकदिनी मैचों में 10348 रन बनाए थे,जबकि लारा ने 300 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की।

यही नहीं, जैसे ही वह मैदान पर उतरे उन्होंने इतिहास रच दिया।  गेल वेस्टइंडीज के लिए 300 एकदिनी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर भी बन गए। बता दें कि क्रिस गेल से पहले वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा एकदिनी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम था। लारा ने वेस्टइंडीज के लिए 299 एकदिनी अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। वहीं शिव नारायण चंद्रपॉल इस सूची में 268 मैचों के साथ तीसरे नंबर हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *