गया-पटना एन एच 83 पांच घंटा जाम

0

गया-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर  सोमवार की अहले सुबह डेल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडी नवादा मुहल्ले के शिवजतन यादव के पुत्र 30 वर्षीय उपेंद्र यादव की   ट्रक से  दब  कर मौत हो गयी।। वह बाइक से जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक  के चालक का नियंत्रण वाहन पर नहीं रहा। 



 गया, 27 मई (हि.स.)।  गया-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर
 सोमवार की अहले सुबह डेल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडी नवादा मुहल्ले के शिवजतन यादव के पुत्र 30 वर्षीय उपेंद्र यादव की   ट्रक से  दब  कर मौत हो गयी।। वह बाइक से जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक  के चालक का नियंत्रण वाहन पर नहीं रहा।
बाइक ट्रक के नीचे आ गया।उपेंद्र की सिर में गहरी चोट लगी।अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण घटनास्थल पर गंभीर रूप से घायल उपेंद्र की मौत हो गई।
 चालक वाहन छोडकर फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही परिजन और आसपास के सैकड़ों नागरिक मृतक के आश्रितों को चार लाख रुपया मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर गांधी मोड के पास एनएच- 83जाम कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने घटनास्थल पर वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को बुलाने की मांग की। डेल्हा थाना प्रभारी सहित कई थानों के पुलिसकर्मी सड़क जाम हटाने का प्रयास किया।
 करीब पांच घंटे के बाद  नौ बजे के आसपास मृतक के परिजनों को चार लाख रुपया मुआवजा दिलाने का आश्वासन के बाद  जाम हटा।
प्रशासन ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपए का चेक और कबीर अंतेष्टि योजना के तहत अंतिम संस्कार के लिए नगद राशि परिजनों को दिया।
मृतक उपेंद्र अपने पीछे विधवा विनीता देवी और पांच साल का एक पुत्र और तीन साल की पुत्री छोडकर गए है। मृतक के भाई और घटनास्थल पर रहे नागरिकों के अनुसार उपेंद्र सुबह चार बजे के आसपास मजदूर लाने के लिए घर से निकला था।उपेंद्र बालू कारोबार से जुडा था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *