गया, 07 मई (हि.स.)। गया जिले में बुधवार को दोहरे हत्याकांड और एक वाहन से कुचल जाने से हुई दो लोगों की मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है। कोंच थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदुआरी गांव के उदय शर्मा और गिरजेश सिंह की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी । गोलीबारी में दो अन्य घायल हो गए थे।
पूर्व मंत्री अनिल कुमार और पूर्व विधायक रणविजय सिंह गुरुवार को सिंदुआरी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
रणविजय सिंह ने कहा कि घटना की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर उन्होंने डीजीपी और पुलिस मुख्यालय को इससे अवगत कराया। रणविजय सिंह ने कहा कि जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत समाप्त हो चुके संगठित अपराध का फिर शुरू हो जाना पुलिस और इलाके के लिए शुभ संकेत नहीं है।
भाजपा के पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, ललिता सिंह, महेश शर्मा, अनिल स्वामी, युगेश कुमार सहित कई नेताओं ने मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रुपया मुआवजा और एक-एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मिठ्ठु सहित कई अन्य नेताओं ने सिंदुआरी दोहरे हत्याकांड के दोषियों को फांसी और पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की है। वहीं, कांग्रेस के बलिराम शर्मा और भाजपा के महेश शर्मा ने इस दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी राकेश यादव को क्षेत्रीय विधायक अभय कुशवाहा पर राजनीतिक संरक्षण देने के आरोप की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग नीतीश सरकार से की है।
वहीं, मानपुर की गेरे- मिर्जापुर खदान में बुधवार को वाहन से कुचल जाने पर दो लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार प्लांट प्रबंधन के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को 25-25 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग कांग्रेस, भाजपा और अन्य दलों के नेताओं ने की है।