गया, 09 नवम्बर (हि.स.)। एक निजी चैनल के चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति में बेलागंज का बेटा अमित कुमार पचास लाख जीत कर करोड़पति बनने के लिये हॉट सीट पर डटा हुआ है। इस सूचना के बाद ग्रामीणों में खुशी हैं। लोग खुशी का इजहार करते हुए अपने को करोड़पति बनने की दुआ कर रहे हैं। बेलागंज बाजार के गायत्री मन्दिर के समीप के निवासी स्व. योगेन्द्र प्रसाद के चार बेटों में दूसरे स्थान पर रहे अमित कुमार ने कौन बनेगा करोड़पति प्रतियोगिता में पचास लाख रुपये जीत कर एक करोड़ जितने के लिये हार्स सीट पर डटे हुए हैं।
बेलागंज स्थित अग्रवाल उच्च विद्यालय से मैट्रिक करने के बाद अमीत की सारी पढ़ाई धनबाद में हुई थी। जो वर्ष 2018 में बीपीएससी में सफलता प्राप्त कर वर्तमान में हाजीपुर जेल अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। कुमार के केबीसी के हार्स सीट पर बैठना और पचास लाख की जीत पर बेलागंज वासी गर्व महसूस कर रहे हैं। रिश्ते में भाई रहे बेलागंज गल्ला व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ बबलू बताते हैं कि अमीत कुमार के पिता स्व योगेन्द्र प्रसाद धनबाद में दूरसंचार विभाग में कार्यरत थे। जिनकी मौत बीस वर्ष पूर्व हो गयी थी। उसके बाद भी अमीत की सारी पढ़ाई धनबाद में हुई।
अध्यक्ष कुमार बताते हैं अमीत कुमार का यह प्रसारण 11 नवम्बर को टीवी पर किया जायेगा। वही कौन बनेगा करोड़पति के हार्स सीट पर बैठ पचास लाख रुपया जीतने पर बेलागंज में लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसके करोड़पति बनने के लिये भगवान से दुआ मांग रहे हैं। दुआ मांगने वालों में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाध्यापक रामप्रवेश सिह, भूषण अग्रवाल, अनील कुमार माथुरी, पंकज कुमार,जयशंकर कुमार आदि लोग शामिल हैं।