गया, 20 जनवरी (हि.स.)। गया हवाला कारोबार को लेकर पहले से चर्चा में रहा है। गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गया से यंगून के लिए उड़ान भरने के पूर्व रविवार को म्यांमार की पांच महिलाएं कस्टम अधिकारियों के हत्थे चढ़ गईं ।
म्यांमार की महिलाओं के पास से तीन लाखअमेरिकी डालर बरामद हुए जिनके भारतीय मुद्रा में दो करोड़ इक्कीस लाख,इक्कीस हजार आठ सौ रुपया मूल्य हैं।
सहायक कस्टम आयुक्त एलटी भूटिया एवं अधीक्षक रत्नेश कुमार बडियार के नेतृत्व में विभागीय टीम हवाला कारोबार के संबंध में हिरासत में ली गई विदेशी महिलाओं से पूछताछ कर रही है। हिरासत में ली गई म्यामांर की महिलाओं में आये सांदर,किन थीदर,अये तिदर,नी नी ल्वीन और नी ली शान शामिल हैं। इन विदेशी महिलाओं से सोमवार दोपहर तक केंद्रीय और राज्य की खुफिया एजेंसी और जिला पुलिस की ओर से किसी तरह की पूछताछ नहीं किए जाने की सूचना है। कस्टम एक्ट 1962 में विभाग को मामला दर्ज कर अनुसंधान करने का अधिकार प्राप्त है।
इस संबंध में एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि कस्टम विभाग स्वयं गैर कानूनी तरीके से विदेशी मुद्रा कारोबार में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि गया पुलिस रविवार को एयरपोर्ट से विदेशी महिलाओं से जब्त अमेरिकी डॉलर मामले की जांच में कहीं से भी शामिल नहीं है।
गया और गया शहर का एक सर्राफा व्यवसाई पिछले सप्ताह मीडिया की सुर्खियों में रहा। दिल्ली में तीन करोड़ रुपए का सोना जब्त हुआ जो गया के सर्राफा व्यवसाई का बताया जा रहा है। उक्त व्यवसायी का एक भांजा बरामद सोना के साथ पकड़ा गया। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पिछले साल भी विदेशी करेंसी के साथ एक महिला पकड़ी गई थी। मामला हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ बताया गया था।