नोएडा, 27 जनवरी (हि.स.)। छह जनवरी 2020 को गौर सिटी वेस्ट निवासी गौरव चंदेल की हत्या के आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मृतक की पत्नी को एक विद्यालय में सहायक अध्यापक की नौकरी मिली है।
गौरव चंदेल की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिली। इसके अलावा जेवर विधायक ने मृतक के परिवार के जीवन यापन के लिए नौकरी का आश्वासन दिया था। इसके बाद सोमवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौर इंटरनेशनल स्कूल में मृतक गौरव चंदेल की पत्नी प्रीति चंदेल को बतौर सहायक अध्यापक की नौकरी भी जॉइन करा दी गई।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि मृतक गौरव चंदेल के न रहने के बाद परिवार पर जीवन यापन का गंभीर संकट था। माननीय मुख्यमंत्री जी के भी निर्देश थे कि पीड़ित परिवार की पूरी मदद की जाये। हापुड़ पुलिस ने गौरव चंदेल हत्या के मामले में उमेश और पूनम को सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।