गैस रिसाव : एलजी पॉलीमर्स गेट पर पीड़ित कर रहे शव रखकर धरना-प्रदर्शन
विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश), 09 मई (हि.स.)। एलजी पॉलीमर कंपनी में गैस रिसाव की घटना के बाद हजारों लोगों ने कंपनी के गेट पर प्रदर्शन किया। उसके बाद प्लांट को यहां से हटाने की मांग को लेकर शव के साथ धरना दे रहे हैं। धरना में दो गज की दूरी का पालन न होने पर प्रशासन की चिन्ता बढ़ गयी है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है और कई प्रदर्शकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
शनिवार की सुबह आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक गौतम सावंग एलजी पॉलीमर के कारखाने का दौरा करने पहुंचे थे। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पीड़ित मौके मौके पर पहुंच गये। आक्रोशित लोगों ने कारखाने के अंदर घुसकर हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ महिलाएं पुलिस महानिदेशक के पास तक पहुंच गईं और कारखाने को तुरंत बंद करने की मांग करने लगीं। प्रशासन ने समझाने की कोशिश की तो हंगामा और बढ़ने लगा। पुलिस ने महानिदेशक को जैसे-तैसे बाहर निकाला। इस बीच पीड़ित अस्पताल से पोस्टमार्टम के पश्चात मिले शवों को लेकर धरनास्थल पर पहुंच गए और अनशन करना शुरू कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गैस रिसाव से जल, वायु, पेड़, पक्षी और जानवरों पर असर हुआ है। वह कुएं के पानी तक नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एलजी पॉलीमर्स और राज्य सरकार की मिलीभगत से मामले को दबाने के प्रयास किया जा रहा है।
स्थिति नियंत्रण में होने के बाद लोग घर जा सकेंगे : उद्योग मंत्री
इस बीच विशाखापट्टनम के दौरे पर पहुंचे राज्य उद्योग मंत्री गौतम रेड्डी ने कहा कि इस घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया है और यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता तो उसे नहीं बख्शा जाएगा। उद्योग मंत्री ने कहा है कि गैस की टंकी के तापमान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही विशेषज्ञ की टीम गैस को पूरी तरह से नियंत्रित करने के काम में जुटे हैं और अगले 24 घंटे में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में आ जाएगी।
उन्होंने बताया कि हवा में स्टाइरिन गैस की मात्रा बहुत कम हुई और स्थिति में पूरी तरह नियंत्रण में आने के बाद ही गांव वालों को घर जाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा है कि आंध्र प्रदेश में 86 अन्य कंपनियों की पहचान की गई है, जहां सुरक्षा उपकरणों की जांच के पश्चात इन्हें आरंभ करने की अनुमति दी जाएगी। भविष्य में रिहायशी इलाकों में पास कोई उद्योग आरंभ किया जाता है तो क्या एहतियात बरतनी है, इसका अध्ययन करने के बाद ही अनुमति दी जाएगी।