20दिनों तक बंद रहेगी गंगाजल की आपूर्ति, नोएडा व ट्रांस हिंडन के लोगों को झेलना पड़ेगा संकट

0

गाजियाबाद: नोएडा व ट्रांस हिंडन क्षेत्र के लोगों के लिए परेशान करने वाली खबर है। उन्हें 12 अक्टूबर शनिवार की रात से गंगाजल की आपूर्ति नहीं हो सकेगी। इसके बाद अगले 20 दिनों तक नोएडा व ट्रांस हिंडन क्षेत्र में पेयजल की दिक्कत हो सकती है। हालांकि जीडीए और नगर निगम ने दावा किया है कि नलकूपों और टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति की जाएगी। कोशिश है कि जनता को कम से कम परेशानी हो ।

आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष गंग नहर की सफाई के चलते हरिद्वार से ही 12 अक्टूबर को गंगाजल आपूर्ति बंद कर दी जाती है और यह 2 नवंबर को यानी पूरे 20 दिन बाद शुरू की जाती है। हर साल खास तौर पर नोएडा और ट्रांस इंडियन क्षेत्र के लोगों को पेयजल आपूर्ति में दिक्कत होती है। हालांकि इस बार दो दिन पहले ही यह परेशानी शुरू हो गई थी क्योंकि सिद्धार्थ विहार स्थित गंगाजल प्लांट खराब हो गए थे। अब शनिवार रात्रि 12:00 बजे के बाद गंगाजल की आपूर्ति पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। जिस कारण नोएडा के साथ-साथ ट्रांस हिंडन क्षेत्र के वसुंधरा, इंदिरापुरम, कौशांबी आदि कॉलोनी में गंगाजल की आपूर्ति नहीं हो सकेगी। आपको बता दें कि सिद्धार्थ विहार में गंगाजल आपूर्ति के लिए 360 एमएलडी क्षमता वाले दो संयंत्र लगे हुए हैं। जिनसे गंगाजल की आपूर्ति की जाती है। उधर नगर निगम के महाप्रबंधक (जल) वीएन मौर्या ने बताया कि नगर निगम ने आगामी 20 दिनों के लिए अपने संसाधनों को दुरुस्त कर लिया है और ट्रांस हिंडन क्षेत्र में नलकूपों और टैंकरों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा पेयजल आपूर्ति की कोशिश की जाएगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *