लॉक डाउन से गंगाजल की गुणवत्ता में सुधार
हरिद्वार, 05 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नमामि गंगे मिशन के लिए लॉक डाउन के बीच सुखद संकेत सामने आए हैं। इससे दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार के साथ गंगाजल की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। गंदा नदी का जल पहले से 40-50 फीसद स्वच्छ हुआ है। यह दावा गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व प्रो.और वैज्ञानिक बीडी जोशी का है।
प्रो. बीडी जोशी ने बताया है कि लॉक डाउन की वजह से कारखाने बंद हैं। तीर्थयात्रियों की आवाजाही बंद है। ऐसे मे गंगा स्नान और अन्य संस्कार बंद हो गए हैं। सोलिड वेस्ट कम हुआ है। इस कारण गंगा के जल की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। गंगाजल की गुणवत्ता में सुधार का दूसरा बड़ा कारण वायु प्रदूषण का कम होना भी है।
उन्होंने कहा कि गंगा में होने वाले कुल प्रदूषण में उद्योगों की हिस्सेदारी 10 फीसद तक होती है। कल-कारखाने बंद होने से गंगा की निर्मलता में यह बदलाव आया है। प्रो. जोशी ने कहा-‘मुझे लगता है कि गंगा पहले की तरह फिर स्वच्छ हो सकती है। इसका आकलन किया जा रहा है। कुछ दिन में इसका डेटा सामने आएगा। तब गंगाजल के प्रदूषण में कितनी कमी आई है, इसकी सटीक जानकारी होगी। वैसे फौरी तौर पर गंगाजल में प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया है।’