बैरक में घुसकर कुख्यात अपराधी की हत्या,हरियाणा: सोनीपत जेल में गैंगवार

0

भाई का आरोप, जेल प्रशासन हत्या की साजिश में शामिल 



सोनीपत, 21 फरवरी (हि.स.)। सोनीपत की जिला जेल में बंद कुख्यात जगबीर की रविवार की सुबह बैरक के अंदर ही हत्या कर दी गई। चार दिन की रिमांड के बाद शनिवार को ही उसे जेल भेजा गया था। गैंगवार में हुई हत्या में बंदियों ने उसका सिर चक्की में मारने के साथ चम्मच को नुकीली बनाकर उससे उसके सीने को गोद दिया।हमले के दौरान हेड वार्डर व निगरानी सुरक्षा वार्डर पर भी हमला किया गया। पुलिस ने जेल उप अधीक्षक के बयान पर हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जेल उप अधीक्षक अंकित मलिक ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े आठ बजे सुरक्षा वार्ड की बैरक बी और डी तथा बैरक नंबर-8 के बंदियों को खाना दिया जा रहा था। इसी दौरान बैरक नंबर-8 के बंदियों गांव नाहरी निवासी दिनेश, मुकीमपुर निवासी रोहित ने सुरक्षा गार्ड नवीन उर्फ मंडोरी को अपने पास बुलाकर दबोच लिया और मारपीट करने लगे। साथ ही गांव रभ़ड़ा के रजनीश उर्फ पालू, रेवाड़ी के पवन, रामगढ़ के दीपक व गंगाना के अनिल ने भागकर हैड वार्डर कदम सिंह को दबोच लिया और उसे पीटने लगे।
इसी दौरान अन्य बंदियों में हरसाना गांव के अमित उर्फ मोटा, जागसी के महिपाल उर्फ महल्ला, गंगाना के रवींद्र उर्फ ठेकेदार, तिहाड खुर्द के प्रवीन, हिसार के सूर्य नगर के रवींद्र उर्फ रघबीर, करेवड़ी के रोहित उर्फ नीटू व दीपक उर्फ फोर्ट और थाना खुर्द गांव के गीतू उर्फ परिंदा सुरक्षा वार्ड की चक्की नंबर-20 में बंद जगबीर के पास घुस गए। बंदियों ने उसको चक्की के अंदर ही दबोच लिया और नुकीली बनाई गई चम्मच से जगबीर के सिर व सीने पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। हमले के दौरान उसका सिर चक्की में मारा गया और गला घोंट दिया गया। सूचना के बाद जेल स्टाफ मौके पर पहुंचा और सभी को छुड़वा कर अस्पताल में पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने जगबीर को मृत घोषित कर दिया।
जगबीर वर्ष 2008 में न्यायालय परिसर में हुई संजय बुटाना की हत्या के मामले में दोषी करार दिया गया था और उसे न्यायालय ने उम्रकैद की सजा दे रखी है। वह पैरोल पर आया था और सीआईए ने उसे 16 फरवरी को अवैध हथियार के साथ पकड़ा था। उस पर खानपुर के सुधीर की हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोप था। इसमें उसे चार दिन की रिमांड के बाद शनिवार को ही जेल भेजा गया था। मृतक के भाई कृष्ण कुमार ने जिला कारागार प्रशासन पर साजिश के तहत उसके भाई की हत्या कराने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। उसके भाई ने हत्या के षड्यंत्र का आरोप कृष्ण गाठा गैंग पर लगाया है।
इस बारे में सोनीपत के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा का कहना है कि जेल में हत्या गैंगवार के चलते की गई है। 14 बंदियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मृतक के साथ ही आरोपियों के गांवों में भी पुलिस लगा दी है। इस मामले में गहनता से जांच जारी है। साथ ही मजिस्ट्रेट की जांच भी जारी है। इस मामले में जांच कर जल्द मामले से पर्दा उठाया जाएगा। मृतक के परिजनों के बयान को भी जांच में शामिल किया जाएगा। देर शाम परिजन उसके शव को लेकर सामान्य अस्पताल से चले गए। जगबीर के भाई ने जेल प्रशासन पर साजिश के तहत उसके भाई की हत्या कराने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *