गेल ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार कैरेबियाई देशों में कोविड वैक्सीन भेजने के लिए

0

नई दिल्ली, 19 मार्च (हि.स.)। वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने कैरेबियाई देशों में कोरोना वैक्सीन भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है।
गेल ने एक वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार और यहां के तमाम लोगों को दिल से धन्यवाद देता हूं। इस बड़े कदम को उठाने के लिए हम सभी उनकी तारीफ करते हैं।” बता दें कि गेल से पहले आंद्रे रसेल, जिम्मी एडम्स और दिग्गज विव रिचर्ड्स भी प्रधानमंत्री का आभार जता चुके हैं।
गौरतलब है कि इस महीने की शुरूआत में कोरोना की 50 हजार वैक्सीन की खेप जमैका भेजी गई थी। जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने कहा था कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि   हमें भारत सरकार द्वारा एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 50,000 खुराक की पहली खेप मिली। हम इस बहुत जरूरी समर्थन के लिए सरकार और भारत के लोगों की प्रशंसा करते हैं। आठ मार्च को वैक्सीन मैत्री पहल के तहत मेड इन इंडिया टीके जमैका पहुंच गए थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *