नागपुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। महाराष्ट्र में शनिवार सुबह हुए बडे़ राजनीतिक उलटफेर के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपना पुराना बयान फिर दोहराया है। उन्होंने कहा कि राजनीति और क्रिकेट में कभी भी और कुछ भी हो सकता है।
राज्य में हुए राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़े सवाल पर गडकरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “बीते आठ नवम्बर को मैंने मुंबई में कहा था कि क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी संभव है। मेरा वह बयान आखिर सच साबित हुआ है।”
गडकरी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को बधाई देते हुए भरोसा दिलाया कि यह सरकार पांच साल चलेगी, स्थिर रहेगी तथा किसान एवं राज्य की भलाई के लिए काम करेगी।
महाराष्ट्र में शनिवार सुबह भाजपा ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और एनसीपी विधायक दल के नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। राज्य विधानसभा की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को चुनाव हुए थे और नतीजे 24 अक्टूबर को आए थे। राज्य में किसी पार्टी या गठबंधन के सरकार नहीं बना सकने के कारण 12 नवम्बर को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था।