बियारिज, 25 अगस्त (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि फ्रांसीसी शहर बियारिज में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में उनका अन्य छह नेताओं के साथ सब कुछ ठीक ठाक है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात से कुछ देर पहले ट्रंप ने कहा, ‘’ मेरे यहां आने से पहले निराशाजनक फर्जी खबरें चल रही थीं कि जी-7 के अन्य छह नेताओं के साथ उनका संबंध तनाव पूर्ण है और दो दिनों तक चलने वाली यह शिखर बैठक अनिष्ठकारी साबित होगी।, लेकिन दो दिनों के दौरान नेताओं के साथ हुई मुलाकात के दौरान ऐसा कुछ नहीं दिखा।‘’
हालांकि जी-7 सम्मेलन इस बार आर्थिक मंदी की चिंता और कई मुद्दों पर वैश्विक मतभेद की पृष्ठभूमि में हो रहा है। चीन के साथ व्यापार युद्ध, उत्तर कोरिया, रूस और ईरान के मुद्दे पर सदस्य देशों के नेताओं के बीच मतभेद है।
उल्लेखनीय है कि जब शनिवार को जी-7 देशों के नेता पूरे दिन की बैठक के लिए मंचासीन हुए तो मतभेद उभर कर सामने आया।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संरक्षणवाद पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जो लोग शुल्क लगाए जाने का समर्थन करते हैं , वे वैश्विक अर्थव्यवस्था को मंदी कीओर धकेल रहे हैं।
ट्रंप ने कहा कि लोग अमेरिकी अर्थव्यवस्था की चर्चा कर रहे हैं और चीन के साथ कारोबारी जंग का सम्मान करते हैं। लेकिन बहुपक्षीय मतभेद को रेखांकित करते हुए ट्रंप ने जी-7 सम्मेलन के मेजबान फ्रांस को भी नहीं बख्शा और चेतावनी दी कि अगर राष्ट्रपति मैक्रों ने अमेरिका की प्रौद्योगिकी कंपनियों पर से डिजिटल कर नहीं हटाया तो वह फ्रांस की शराब पर भी शुल्क लगा देंगे।
उधर, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने भी चेतावनी दी है कि ट्रंप जिस तरह के व्यवहार करेंगे उसी लहजे में उन्हें जवाब दिया जाएगा। विदित हो टस्क भी जी-7 सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।
पश्चिमी संबंधों का सतही मूल्यांकन करते हुए टस्क ने यहां तक कह दिया कि राजनीतिक समुदाय को प्रतिस्थापित करने का यह अंतिम मौका हो सकता है।