कोरोना वायरस से जंग पर जी-20 देशों की वीडियो कांफ्रेंसिंग आज

0

नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। कोरोना महामारी जैसे वैश्विक संकट को देखते G-20 देश के नेता गुरुवार को वीडियो वार्ता करेंगे। सूत्रों के मुताबिक ये बैठक गुरुवार शाम को 5.30 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक हो सकती है।  वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जी-20 सम्मेलन होने के कारण इस बार इसे जी-20 वर्चुअल समिट नाम दिया गया है। जी-20 सम्मेलन के आयोजन का जिम्मा सऊदी अरब के पास है। सऊदी अरब के किंग सलमान इस आपातकालीन शिखर बैठक की अध्यक्षता करेंगे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित विश्व के नेता इस वार्ता में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को जी-20 को लेकर ट्वीट किया था की, ‘कोविड-19 महामारी से निपटने में जी-20 की एक महत्वपूर्ण वैश्विक भूमिका है। मोदी ने कहा कि वह इस मुद्दे पर प्रभावी और लाभकारी चर्चा की उम्मीद कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक (World Bank), विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और विश्व व्यापार संगठन (WTO) जैसे अंतरराष्‍ट्रीय संगठनों के नेता भी इसमें शामिल होंगे ।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *