जी-20 देशों के गवर्नरों की बैठक में संरक्षणवाद के खिलाफ एकजुट
जापान के ओसाका महानगर में जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन 28 और 29 जून को होना है। उससे पूर्व शनिवार को फुकौका (जापान) में वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नरों की एक बैठक हुई है। इस बैठक में इस बात पर ज़ोर दिया गया कि व्यापार संरक्षण के विरुद्ध एक जुट होकर क़दम उठाए जाए। बैठक में एक संयुक्त वक्तव्य की तैयारियां की जा रही हैं, जिसमें संरक्षणवाद को निरस्त किए जाने पर एक राय क़ायम किए जाने की आशा है।
लॉस एंजेल्स, 08 जून (हि.स.)। जापान के ओसाका महानगर में जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन 28 और 29 जून को होना है। उससे पूर्व शनिवार को फुकौका (जापान) में वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नरों की एक बैठक हुई है। इस बैठक में इस बात पर ज़ोर दिया गया कि व्यापार संरक्षण के विरुद्ध एक जुट होकर क़दम उठाए जाए। बैठक में एक संयुक्त वक्तव्य की तैयारियां की जा रही हैं, जिसमें संरक्षणवाद को निरस्त किए जाने पर एक राय क़ायम किए जाने की आशा है।
अमेरिकी वित्त मंत्री मनुचिन स्टीवन ने जी -20 देशों के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंकों के गवर्नरों की बैठक में आशा जताई है कि अमेरिका और चीन, दो बड़े देशों के बीच व्यापार युद्ध के विभिन्न मुद्दों पर हर संभव सुलह हो जाएगी। वित्त मंत्री स्टीवन मनुचिन ने कहा है कि वह व्यापार युद्ध की बारीकियों के बारे में चीन के सेंट्रल बैंक के गवर्नर यि गांग से शीघ्र बातचीत करेंगे। लेकिन इस मुद्दे पर मुख्य वार्ता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीन के राष्ट्रपति शी जिन पिंग के बीच 28 जून को शिखर सम्मेलन के दौरान हो पाएगी।