एंटानानैरिवो से मुंबई लाए गए भारतीय

0

नई दिल्ली, 20 अगस्त (हि.स.)। मैडागास्कर से अब तक की सबसे पहली फ्लाइट के जरिए कोरोना के कारण वहां पर फंसे हुए 61 भारतीयों को मुंबई वापस लाया गया । यह फ्लाइट एयर मैडागास्कर की है ।

मैडागास्कर में भारतीय राजदूत अभय कुमार ने कहा कि एंटानानैरिवो में स्थित भारतीय दूतावास में हम लोग इस फ्लाइट को शुरू करने के लिए कड़ी मेहनत की l यह मैडागास्कर से भारत आने वाली पहली सीधी फ्लाइट है ।

इससे पहले पिछले साल एयर मैडागास्कर ने जून में एंटानानैरिवो से मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट चलाने का प्रस्ताव दिया था लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह टल गया। भारत सरकार के वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण में मैडागास्कर में फंसे हुए 85 भारतीयों को वापस स्वदेश लाया गया था। मैडागास्कर में लगभग 20 हजार भारतीय मूल के निवासी रहते हैं जिनमें ज्यादातर व्यापार, उत्पादन और अन्य व्यवसाय से जुड़े हुए हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *