बेगूसराय में फल वाले ने ठेला पर लगाया भगवा ध्वज, बजरंग दल ने किया सम्मानित
बेगूसराय, 28 अप्रैल (हि.स.)। जमशेदपुर और नालंदा के विभिन्न क्षेत्रों में सब्जी एवं फल विक्रेताओं के भगवा ध्वज लगाने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि बेगूसराय नगर क्षेत्र के नागदह मुुुुहल्ले में दो फल-सब्जी वाले ने अपने ठेले पर भगवा झंडा लगा लिया। यह देख उसके मोहल्ले के समुदाय विशेष के लोगों ने भगवा झंडा हटाने का दबाव बनाकर परेशान करना शुरू किया तो वह अड़ गया और झंडा लगाकर फल और सब्जी बेच रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही मंगलवार को बजरंग दल के प्रांतीय सह संयोजक शुभम भारद्वाज अपनी टीम के साथ विक्रेता टूना महतो के यहां पहुंचे और उसे सनातन धर्म के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया है। उस फल विक्रेता युवक का कहना है कि मैं एक हिंदू हूं और अपनी सनातनी संस्कृति का झंडा लगाने से उसे कोई रोक नहीं सकता। लेकिन जब झंडा लगा ठेला लेकर दोनों लोग फल और सब्जी बेचने निकले तो मुहम्मद अनवर, मुहम्मद नन्हें इत्यादि लोगों ने उसे रोककर परेशान किया और भगवा झंडा लगाने से मना किया। कहा , तुम भगवा झंडा लगाकर अपनी बिक्री बढ़ाना चाहते हो, ज्यादा रुपए कमाना चाहते हो, लेकिन ऐसा नहीं होने देंगे। विरोध की बात सुनते ही विक्रेता युवक को भी ताव आ गया और कहा कि जिसे यह झंडा पसंद है, वह फल-सब्जी लेगा, जिसे पसंद नहीं है वह नहीं लेगा लेकिन मैं झंडा तो लगाऊंगा। वह नहीं जाएगा और भगवा झंडा भी लगाएगा। उसे सड़क पर से कोई नहीं हटा सकता , क्योंकि किसी दूसरे की जमीन पर ठेला लगाकर नहीं बेच रहा है। उस युवक का कहना है कि भगवा हमारी संस्कृति का हिस्सा है, भगवा झंडा लगाने का कोई गलत मतलब नहीं है। हिंदू होने के सबूत में वह कितने लोगों को अपना आधार कार्ड दिखाए, इसीलिए ठेला पर भगवा झंडा ही लगा लिया तो इसमें गलत क्या है। लेकिन उसे प्रताड़ित किया गया।उसने केस करना चाहा मगर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के दबाव में उसने केस नहीं किया। इस संबंध में बजरंग दल के प्रांतीय सह संयोजक शुभम भारद्वाज ने कहा कि पुलिस पर भरोसा है कि पुलिस संज्ञान लेकर काररवाई करेगी। इस तरह की घटना निंदनीय है, बिहार सरकार मुस्लिम तुष्टीकरण में संलिप्त है। आवाज उठाने पर उल्टे हिन्दू वादियों पर काररवाई होती है। लेकिन बजरंगदल डरने वाले में से नहीं है, हम कानून का सम्मान करते हुए इसका माकूल जवाब देंगे। मौके पर बजरंगदल विभाग संयोजक पंकज, जिला संयोजक राज साह, राहुल अरविंद एवं स्थानीय ऋषि राज इत्यादि मौजूद थे।