फरार ठग पति को पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार

0

खुद को बड़ा कारोबारी बताकर महिला अफसर से शादी करने वाला शात‍िर पुलिस की गि‍रफ्त में है। राजधानी की पुलिस इस शातिर को महीनों से तलाश रही थी। इस जालसाज का नाम इलेश मनुभाई दोषी है, जो शादी के बाद अपनी पत्नी का पैसा ठग कर गुजरात फरार हो गया था।



रायपुर, 10 जून (ह‍ि.स.)। खुद को बड़ा कारोबारी बताकर महिला अफसर से शादी करने वाला शात‍िर पुलिस की गि‍रफ्त में है। राजधानी की पुलिस इस शातिर को महीनों से तलाश रही थी। इस जालसाज का नाम इलेश मनुभाई दोषी है, जो शादी के बाद अपनी पत्नी का पैसा ठग कर गुजरात फरार हो गया था। गुजरात भागने के बाद मनुभाई वहां एक लॉज में मैनेजर की नौकरी कर रहा था। इसी बीच पुलिस को इस बात की खबर मिली, जिसके बाद पुलिस ने गुजरात के दाखोर जिला से आरोपी की गिरफ्तारी की है।

मैट्रोमोनियल साइट पर युवक खुद को बड़ा कारोबारी बताया करता था। पुलिस के मुताबिक बिलासपुर की रहने वाली निवासी 45 वर्षीय महिला कोरबा में महिला बाल विकास विभाग में अधिकारी के पद पर है। उसने शादी नहीं की और उसे एक अच्छे वर की तलाश थी। मई 2017 में महिला के पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एक होटल मालिक का पिता बताया। उसने कहा कि उसका बेटा ईलेश दोषी 54 साल का है। होटल व्यवसाय के चक्कर में अभी उसने शादी नहीं ​की है। वह अहमदाबाद का रहने वाला है और महाराष्ट्र के बोरड़ी में उसका होटल है।

महिला मनुभाई की बातों में आ गई फिर दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। इसी दौरान रायपुर में भी दोनों की मुलाकात हुई। महिला अधिकारी ने दिसंबर 2018 में आर्य समाज मंदिर में ईलेश से शादी कर ली और रायपुर के राजेंद्र नगर में किराए में फ्लैट लेकर रहने लगी। इसके बाद कुछ दिन साथ रहने के बाद वो काम के सिलसिले में बाहर जाने की बात कहकर निकला और फिर वापस लौटकर नहीं आया। इस दौरान साढ़े 6 लाख रुपये कैश समेत मार्केट में उधारी कर फरार हो गया। महीनों तक उसका फोन बंद होने पर पीड़ित ने लगभग एक महीने पहले राजेंद्र नगर थाने में उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। गिरफ्तारी के बाद रव‍िवार शाम पुलिस उसे गुजरात से ले आई है, जहां उसके साथ पूछताछ कर रही है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *