रायपुर, 10 जून (हि.स.)। खुद को बड़ा कारोबारी बताकर महिला अफसर से शादी करने वाला शातिर पुलिस की गिरफ्त में है। राजधानी की पुलिस इस शातिर को महीनों से तलाश रही थी। इस जालसाज का नाम इलेश मनुभाई दोषी है, जो शादी के बाद अपनी पत्नी का पैसा ठग कर गुजरात फरार हो गया था। गुजरात भागने के बाद मनुभाई वहां एक लॉज में मैनेजर की नौकरी कर रहा था। इसी बीच पुलिस को इस बात की खबर मिली, जिसके बाद पुलिस ने गुजरात के दाखोर जिला से आरोपी की गिरफ्तारी की है।
महिला मनुभाई की बातों में आ गई फिर दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। इसी दौरान रायपुर में भी दोनों की मुलाकात हुई। महिला अधिकारी ने दिसंबर 2018 में आर्य समाज मंदिर में ईलेश से शादी कर ली और रायपुर के राजेंद्र नगर में किराए में फ्लैट लेकर रहने लगी। इसके बाद कुछ दिन साथ रहने के बाद वो काम के सिलसिले में बाहर जाने की बात कहकर निकला और फिर वापस लौटकर नहीं आया। इस दौरान साढ़े 6 लाख रुपये कैश समेत मार्केट में उधारी कर फरार हो गया। महीनों तक उसका फोन बंद होने पर पीड़ित ने लगभग एक महीने पहले राजेंद्र नगर थाने में उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। गिरफ्तारी के बाद रविवार शाम पुलिस उसे गुजरात से ले आई है, जहां उसके साथ पूछताछ कर रही है।