भुवनेश्वर, 02 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को एक अहम फैसला लेते हुए राज्य के कामकाजी पत्रकारों को फ्रंटलाइन कोविड वारियर्स घोषित कर दिया है। इसके साथ ही कोरोना से मौत होने पर पत्रकारों के परिवार को 15 लाख रुपये की सहायता राशि प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से राज्य के 6994 पत्रकारों को लाभ मिलेगा।
मुख्य़मंत्री ने नवीन पटनायक ने कहा कि काम करने वाले पत्रकार सहज समाचार देकर कोविड से संबंधित मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने के अलावा इस लड़ाई में पत्रकार काफी बड़ा सहयोग दे रहे हैं। इस फैसले से राज्य के 6944 कार्यरत पत्रकारों को लाभ मिलेगा। यानी राज्य के 6944 कामकाजी पत्रकारों को गोपबंधु संभादिका स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कवर किया गया है। सभी पत्रकारों को 2-2 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मिल रहा है। इसके अलावा कोविड से मरने वाले पत्रकारों के परिजनों को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी दिए जाने की व्यवस्था की गई है।