खाली स्टेडियम में आयोजित हो सकता है फ्रेंच ओपन: बर्नार्ड गियुडिसेली

0

नई दिल्ली, 11 मई (हि.स.)। फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम के आयोजकों का कहना है कि अब इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में आयोजित किया जा सकता है। टेनिस के चार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों में से एक फ्रेंच ओपन को दुनिया में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते स्थगित कर दिया गया था। यह टूर्नामेंट 24 मई से 7 जून तक खेला जाना था, जिसे बाद में फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित करने का फैसला किया था। पिछले हफ्ते टेनिस फेडरेशन ने यह कहा था कि इस साल फ्रेंच ओपन के लिए खरीदे गए सभी टिकटों को रद्द किया जाएगा और लोगों को उनके पैसे वापस दे दिए जाएंगे।
फ्रेंच टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष बर्नार्ड गियुडिसेली ने एक फ्रांसीसी अखबार से बातचीत के दौरान कहा, ‘प्रशंसकों के बिना फ्रेंच ओपन को आयोजित करने से अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा, जैसे कि टेलीविजन अधिकार और साझेदारी। इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हम किसी भी विकल्प को खारिज नहीं कर सकते।’
इससे पहले कोरोना वायरस के कारण पेशेवर टेनिस की सभी प्रतियोगिताओं को मार्च में निलंबित कर दिया गया था और यह कम से कम जुलाई के मध्य तक जारी रहेगा। विंबलडन को दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार रद्द किया गया। वहीं, अगस्त के आखिर में होने वाले यूएस ओपन के आयोजन पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।
चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस ने फ्रांस को बुरी तरह से प्रभावित किया है। इस महामारी के चलते वहां एक लाख 39 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, वहीं इसके चलते अभी तक 26,380 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। पूरी दुनिया पर भी कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है और इससे संक्रमित लोगों का आंकड़ा 40 लाख से अधिक पहुंच गया है और इसके चलते दो लाख 80 हजार लोग मौत का शिकार बन चुके हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *