मिलेंगे निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर पंजीकृत वकीलों को होम आइसोलेशन के लिए

0

दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले वकीलों को दिल्ली बार काउंसिल देगा यह सुविधा



नई दिल्ली, 11ं मई (हि.स.)। दिल्ली बार काउंसिल (बीसीडी) ने अपने यहां पंजीकृत वकीलों और उनके परिजनों को होम आइसोलेशन के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर की मुफ्त व्यवस्था करने का फैसला किया है। बीसीडी ने ये सुविधा दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले वकीलों के लिए शुरू किया है।

बीसीडी ने कुछ फोन नंबर जारी किए हैं जिनके जरिये कोई वकील मदद मांग सकता है। ये फोन नंबर हैं -91-11-46667021, 9999489809, 9560967001 और 9990679070 । जिन वकीलों को अपने या अपने परिजनों के लिए ऑक्सीजन की जरुरत होगी उन्हें कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट, अपना एनरॉलमेंट नंबर और आवास प्रमाण-पत्र देना होगा।

वकीलों को ऑक्सीजन लेने से पहले ऑक्सीजन सिलेंडर की सुरक्षित वापसी की अंडरटेकिंग देनी होगी। बीसीडी ये सुविधा अपने खेलगांव मार्ग स्थित सीरी फोर्ट इंस्टीट्यूशनल एरिया से देगी। बीसीडी ने कहा है कि ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त करनेवाले वकीलों को तीन दिन के अंदर सिलेंडर वापस करना होगा ताकि उस सिलेंडर का उपयोग दूसरे जरुरतमंद वकील कर सकें।   

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *