फ्री कश्मीर का बैनर दिखाने पर उमर खालिद, महक मिर्जा समेत 31 के खिलाफ मामला दर्ज

0

गेटवे ऑफ इंडिया पर लहराया था फ्री इंडिया का बैनर



मु़ंबई, 08 जनवरी (हि.स.)। मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर फ्री कश्मीर का बैनर लहराने के मामले में उमर खालिद और महक मिर्जा प्रभू समेत 31 लोगों पर आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की सघन जांच स्थानीय पुलिस कर रही है।
गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि मामले की सघन जांच की जाएगी। फ्री कश्मीर का बैनर लहराने वालों का इरादा क्या था, इसका पता लगाया जाएगा। अगर उनका इरादा देश विभाजन से संबंधित होगा तो सब पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों और प्राध्यापकों पर शनिवार को हुए हमले के विरोध में छात्रों ने मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर आंदोलन शुरू कर दिया था। इस आंदोलन के दौरान महक मिर्जा प्रभू ने फ्री कश्मीर का बैनर दिखाया था। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील, उपाध्यक्ष व सांसद किरीट सोमैया ने इस मामले में कठोर कार्रवाई करने की मांग की थी। इसी वजह से मंगलवार शाम आजाद मैदान पुलिस ने महक मिर्जा प्रभू ,उमर खादिल सहित 31 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *