नई दिल्ली/मुम्बई, 12 अगस्त (हि.स.)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) आगामी पांच सितम्बर को जियो गीगा फाइबर लॉन्च करेगी। आरआईएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने मुम्बई में सोमवार को कंपनी की 42वीं वार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
अम्बानी ने जियो लैंड लाइन से 500 रुपये मासिक किराये पर अमेरिका और कनाडा में असीमित अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल की भी पेशकश की। उन्होंने कहा कि भारत में जियो गीगा फाइबर की सबसे न्यूनतम स्पीड 100 एमबीपीएस होगी। हमारे पास इसके तहत एक जीबीपीएस तक की स्पीड उपलब्ध कराने के प्लान हैं। हमने हर घर तक इसकी पहुंच बनाने के लिए अपने प्लान को वैश्विक दरों के दसवें हिस्से के बराबर रखा है।
उन्होंने कहा कि जियो गीगा फाइबर के प्लान 700 रुपये मासिक से शुरू होकर 10 हजार रुपये मासिक तक होंगे। इसके अलावा 2020 के मध्य तक जियो गीगा फाइबर के प्रीमियम ग्राहक घर बैठे फिल्म के रिलीज के दिन ही उसे देख सकेंगे। इसे जियो ने ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ का नाम दिया है।
वर्तमान में रिलायंस जियो के देशभर में 30 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। अपने परिचालन के तीसरे वर्ष में यह मुकाम हासिल करने वाली रिलायंस जियो देश की पहली दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी है।
अंबानी ने बताया कि हम देश के सबसे बड़े टैक्सपेयर हैं। रिलायंस ने वित्त वर्ष 2018-19 में 67,320 करोड़ रुपये जीएसटी और 12,191 करोड़ रुपये इनकम टैक्स चुकाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर हम जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के विकास और वहां के लोगों की जरूरतों के लिए प्रतिबद्ध हैं। रिलायंस जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख में विकासात्मक गतिविधियों के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाएगी।
क्या है जियो गीगा फाइबर
जियो गीगा फाइबर फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड कनेक्शन है। इसके तहत 100 एमबीपीएस तक की स्पीड मिलेगी। फोर-के वीडियोज, स्मार्ट होम और ऑनलाइन गेमिंग जैसी सर्विस काफी आसान होंगी। इसमें कोई रूकावट भी नहीं आएगी। दावा किया गया है कि जियो गीगा फाइबर के जरिए 1जीबीपीएस तक की मैक्सिमम स्पीड मिल सकती है।
जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड एक सेट टॉप बॉक्स में आएगा। इससे टीवी को वॉयस कमांड के जरिए ऑपरेट किया जा सकेगा। साथ ही इंटरनेट भी चलेगा। इसमें टीवी कॉलिंग फीचर भी होगा। मुकेश अंबानी ने कहा कि देश के 1,100 शहरों में घरों, कारोबारियों एवं छोटे, मध्यम और बड़े उद्यमों के लिए अब हम सबसे एडवांस फाइबर आधारित ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी सॉल्युशन प्रदान करेंगे।