इंडोनेशिया में भूकंप के कारण मरनेवालों की संख्या बढ़कर 96 हुई
जकार्ता, 18 जनवरी (हि.स.)। इंडोनेशिया में भूकंप के कारण मरनेवालों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है जबकि 70000 से अधिक लोगों को विस्थापित कर दिया गया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई है।
एजेंसी की ओर से कहा गया है कि 14 और 15 जनवरी को देश के पश्चिमी सुलावेसी प्रांत में तेज भूकंप आने के कारण 81 लोगों की मौत हो गई थी। भूकंप के कारण 28000 से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया था। इसके अलावा 1,150 घर नष्ट हो गए थे।