फ्रांस में कोरोना की पांचवीं लहर, फिर प्रतिबंध लागू

0

पेरिस, 10 नवंबर (हि.स.)। फ्रांस में कोरोना की पांचवीं लहर के मद्देनजर प्रतिबंधों में ढील के निर्णय को वापस लिया गया है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि अभी महामारी खत्म नहीं हुई है। लोगों को कोरोना से बचाने के लिए फिर जरूरी प्रतिबंध लगाने पड़े हैं।

उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने पर कुछ प्रतिबंधों में ढील दी गई थी। उन्हें अब वापस ले लिया गया है। हवाई अड्डों, बंदरगाहों और रेलवे स्टेशनों सहित संबंधित प्रतिष्ठानों में हेल्थ पास के नियंत्रण को मजबूत किया जाएगा। 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और सबसे कमजोर लोगों को 15 दिसंबर से अपने हेल्थ पास को मान्य करने के लिए बूस्टर डोज लेनी होगी। फ्रांस में कोरोना के विरुद्ध अभियान में हेल्थ पास की भूमिका महत्वपूर्ण है।

राष्ट्रपति ने कहा कि हेल्थ पास और पिछली जुलाई में तय गई रणनीति की बदौलत हम महामारी को नियंत्रित करने में कामयाब रहे। मैक्रों ने लोगों से वैक्सीन के छह महीने बाद बूस्टर डोज लेने का आग्रह किया है।उन्होंने देश के लोगों से आग्रह किया कि जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं कराया है वह डोज लेकर सुरक्षित रहें जिससे सामान्य जीवन बिता सकें।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *