म.प्र: नीमच जेल से फरार चारों कैदी गिरफ्तार

0

नीमच की जिला जेल से कैदियों के फरार होने के मामले में पुलिस ने इस घटना के मास्टरमाइंड विनोद डांगी को सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। उससे की गई पूछताछ में पुलिस को जो अहम जानकारी मिली थी, उसके आधार पर ही जेल से फरार हुए चारों कैदियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।



नीमच, 25 जून (हि.स.)। नीमच की जिला जेल से रविवार को फरार हुए चारों कैदियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन कैदियों की गिरफ्तारी मास्टरमाइंड विनोद से की गई पूछताछ के आधार पर की गई है।
नीमच की जिला जेल से कैदियों के फरार होने के मामले में पुलिस ने इस घटना के मास्टरमाइंड विनोद डांगी को सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। उससे की गई पूछताछ में पुलिस को जो अहम जानकारी मिली थी, उसके आधार पर ही जेल से फरार हुए चारों कैदियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए कैदियों के नाम 20 वर्षीय नारसिंह पुत्र बंसीलाल बंजारा निवासी ग्राम गणेशपुरा थाना भिंडर जिला उदयपुर, 19 वर्षीय दुबेलाल पुत्र दशरथ धुर्वे  निचासी ग्राम गोगरी थाना नौगांव जिला मंडला, 21 वर्षीय पंकज पुत्र रामनारायण मोंगिया निवासी ग्राम नलवाई थाना बड़ी सादड़ी जिला चित्तौड़ तथा 29 वर्षीय लेखराम पुत्र रमेश बावरी निवासी ग्राम चंदवासा थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर हैं।
पुलिस ने इन सभी की गिरफ्तारी पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। फरार कैदियों को कब और कहां से गिरफ्तार किया गया, इस संबंध में नीमच पुलिस द्वारा कुछ देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *