त्रिपुरा में चार उग्रवादी गिरफ्तार

0

अगरतला, 19 नवम्बर (हि.स.)| नगर निकाय चुनावों के बीच त्रिपुरा में पुलिस ने आज उग्रवादी संगठन एनएलएफटी (बीएम) के चार कैडरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो सक्रिय कैडरों संजय त्रिपुरा (30) और अखिंद्र देबबर्मा (31) को धलाई जिला के गंडाछारा से गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दो और उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बोइला जमातिया (26) और रवि कुमार त्रिपुरा (45) को रायसाबरी से गिरफ्तार किया है।

त्रिपुरा पुलिस के आईजीपी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर त्रिपुरा पुलिस ने आज विशेष अभियान चलाया और उग्रवादी संगठन एनएलएफटी (बीएम) के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया। इन पर धलाई जिले के सलेमा, कचुछरा, कमलपुर, गंडाछारा और रायसाबरी इलाकों से चंदा इकट्ठा करने का आरोप है। वे इस साल जुलाई से चंदा इकट्ठा करने के काम में लगे हुए थे।

उन्होंने कहा कि दो उग्रवादी सदस्यों के पास से दो स्मार्ट फोन और 15 हजार रुपये नकद बरामद किए गए है। पुलिस ने उनसे पूछताछ के बाद चंदा इकट्ठा करने के काम में शामिल दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि रायसाबरी थाने में दर्ज एक मामले में पुलिस इन चारों को कल अदालत में पेश करेगी। चुनाव के दौरान उग्रवादी सदस्यों की गिरफ्तारी ने लोगों के मन में दहशत पैदा कर दी है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *