अनंतनाग में मुठभेड़, चार आतंकी ढेर

0

अनंतनाग, 15 मार्च (हि.स.)। अनंतनाग जिले के वाटरीगाम इलाके में रविवार को हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकी लश्कर तथा हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से संबंधित थे। बताया जा रहा है कि मारे गए चार आतंकियों में से एक हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर तारीक अहमद तथा अन्य तीन लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से संबंधित थे। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के शवों के साथ बड़ी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया है। वहीं इस मुठभेड़ के दौरान प्रशासन द्वारा एहतियातन अनंतनाग और कुलगाम में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

जानकारी के अनुसार जिले के वाटरीगाम इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना प्राप्त होने के बाद सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ तथा एसओजी ने पूरे क्षेत्र को घेर आतंकियों की दबिश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में एक हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर तारीक अहमद भी शामिल है। अन्य तीन आतंकियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। क्षेत्र में फिलहाल अन्य आतंकियों की आशंका के चलते सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *