बांका में चार बच्चियों की डूबने से मौत होने से इलाके में मचा कोहराम

0

पटनाबांका, 26 अगस्त(हि स)। जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के कामतपुर पंचायत अंतर्गत घोषपुर गांव के समीप करमा-धरमा पर्व को लेकर मंगिया बांध के कैनाल में नहाने गई 4 बच्चियों की डूबने से   मौत हो गयी। अपने भाई की सलामती के लिए पर्व कर रही इन चार बच्चियों की मौत होने से गांव में कोहराम मच गया। जबकि ग्रामीणों ने एक दर्जन बच्चियों की जान बचा ली। मृतकों में प्रमोद यादव की पुत्री नेहा कुमारीदिनेश यादव की पुत्री ताप्ति कुमारीगोरेलाल पोद्दार की पुत्री नीलू कुमारी व अरुण पोद्दार की पुत्री सविता कुमारी शामिल है। सभी बच्चियां मध्य विद्यालय घोषपुर की छात्रा थीं। इसमें नेहा कुमारी व ताप्ति कुमारी सातवीं कक्षा की छात्रा थी। नीलू कुमारी छठी व सविता कुमारी पांचवीं वर्ग में पढ़ती थी।

घटना के बाद एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तवसीओ अशोक कुमार सिंहथानाध्यक्ष उमेश प्रसाद गांव पहुंचे। सभी मृत बच्चियों के शव का पोस्टमार्टम बांका सदर अस्पताल में कराया गया। मंगलवार को चारों बच्चियां सुबह गांव में ही ट्यूशन पढ़ने गयी थीं। वहां से घर आने के बाद करमा-धरमा पर्व के नहाय-खाय को लेकर गांव की करीब पांच दर्जन बच्चियां समूह बनाकर गांव से दक्षिण करीब दो सौ मीटर दूर स्नान करने मंगिया बांध के समीप पहुंची। सीओ ने पीड़ित परिजनों को आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता देने की बात कही।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *