चार दिवसीय टी—20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेन्ट सोमवार से, तैयारियों का राज्यमंत्री ने लिया जायजा
वाराणसी,03 अक्टूबर(हि.स.) । वाराणसी में दिव्यांगजनों में खेलकूद के प्रोत्साहन के लिए चार दिवसीय टी—20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेन्ट की शुरूआत सोमवार से सिगरा स्थित सम्पूर्णानंद खेल स्टेडियम में होगी। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।
रविवार को प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर ने स्टेडियम में प्रतियोगिता के तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान 07 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित आगमन के दृष्टिगत तैयारियों का भी उन्होंने निरीक्षण किया। मंत्री ने निरीक्षण के बाद आवश्यक दिशा निर्देश क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को दिया । मंत्री राजभर ने बताया कि प्रतियोगिता में 06 राष्ट्रीय स्तर की टीमें-ईस्ट, वेस्ट, नार्थ, साउथ, सेन्ट्रल एवं प्रेसिडेन्ट एकादश प्रतिभाग करेंगे। कुल-10 मैच खेले जायेगें, जिसमें प्रथम दिन-02 मैच, दुसरे दिन-03 मैच, तीसरे दिन-03 मैच एवं अन्तिम दिन-02 मैच होंगे। उन्होंने बताया कि 07 अक्टूबर को दिव्यांगजनों में सहायक उपकरण भी वितरित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा एवं समर्पण अभियान की प्रेरणा से दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने प्रदेश में पहली बार जनपद में इस प्रतियोगिता को आयोजित किया है।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उदघाटन 04 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेलकूद, युवा मामले एवं पंचायती राज उपेन्द्र तिवारी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 नीलकंठ तिवारी व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा संयुक्त रूप से करेंगे। इस आयोजन में ऑल इण्डिया क्रिकेट एसोसिएसन फॉर फिजिकली चैलेन्ज्ड भागीदार होगी।