असम: ब्रह्मपुत्र नद में डूबे चार में से तीन बच्चों का शव बरामद, एक तलाश जारी
गुवाहाटी, 26 सितम्बर (हि.स.)। असम के गुवाहाटी के जालुकबाड़ी थानांतर्गत पांडू इलाके में रविवार की दोपहर को चार बच्चे ब्रह्मपुत्र नद के पांडू घाट पर डूब गये। स्थानीय लोगों के साथ ही रिवर पुलिस ने तलाशी अभियान आरंभ किया।
सूचना पर एसडीआरएफ और प्रथम बटालियन एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान आरंभ किया। पुलिस ने बताया कि चारों बच्चे ट्यूशन से लौटने के बाद स्नान करने के लिए पांडू घाट पर पहुंचे थे। स्नान करने के दौरान एक बच्चा डूबने लगा, जिसको बचाने के लिए अन्य तीन बच्चे पहुंचे। नद की तेज बहाव में फंसकर चारों बचे ब्रह्मपुत्र नद में डूब गये।
पुलिस और एसडीआरएफ और एनडीआएएफ की टीमों ने तीन बच्चों के शवों को बरामद कर लिया। इन शवों की पहचान जीत दास (15, अनादनगर, कामाख्या, पीएस-जालुकबारी) अविनाश दास (15, कामाख्या कॉलोनी, पीएस-जालुकबाड़ी), दयाल शेख (14, कामाख्या कॉलोनी, पीएस-जालुकबारी) के रूप में की गयी है। जबकि, दीप सरकार (14, कामाख्या कॉलोनी, पीएस-जालुकबारी) की तलाश जारी है। रिवर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम तलाशी अभियान जारी रखे हुए है।