नोएडा, 14 फरवरी (हि.स.)। गौतमुद्धनगर एसटीएफ ने फर्जी टूर ऐंड ट्रैवल्स की वेबसाइट बना कर लोगों से रुपये ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से नौ मोबाइल, दो लैपटॉप, आठ डेबिट कार्ड, 73 पेज ईमेल व कस्टमर नाम एवं अन्य चीजें बरामद हुई है।
गौतमुद्धनगर एसटीएफ इकाई के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि बीते कुछ दिन पहले थाना कसना में अज्ञात लोगों के खिलाफ 1.20 लाख रुपये लक्षद्वीप में टूर के नाम पर ठगने का मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच के दौरान गुरुवार की देर शाम एक गुप्त सूचना मिली कि टूर ऐंड ट्रैवल्स के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाला गिरोह बीटा 2 थाना अंतर्गत ओमेक्स मॉल में आपस में मिलने वाले है। सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपितों की पहचान मूलतः ग्राम धामपुर जिला बिजनौर निवासी अमीर सोहेल (27), दंडवा उर्वा जिला फैजाबाद निवासी विभा तिवारी (26), बिसौली जिला बंदायू निवासी सूर्य प्रताप सिंह (23) एवं नजीबाबाद जिला बिजनौर निवासी दीप किशोर (32) के रूप में हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ में पता चला है कि दीप किशोर वर्ष 2017 में नोएडा थाना फेस 3 से फर्जी टूर ट्रैवल्स वेबसाइट से ठगी के मामले में जेल जा चुका है। सूर्य प्रताप फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराता था, जिससे यह गिरोह कस्टमर को कॉल करते थे। वहीं विभा तिवारी कस्टमर को कॉल कर के फांसती थी।
अमीर सोहेल इस गिरोह का मुखिया है वहीं अपने पूर्व के परिचित दीप किशोर के साथ मिलकर यह काम करता था। आरोपित पहले फर्जी वेबसाइट बनाते थे उसके बाद जब उस वेबसाइट पर क्वायरी आती तो विभा उसे कॉल कर के टूर के पैकेज बताती थी। ग्राहक से रुपये एक एकाउंट में ट्रांसफर करा कर यह गिरोह पुरानी वेबसाइट बंद कर नई वेबसाइट बना लेते थे।
युवती से मिलने के चक्कर में पकड़ा गया गिरोह
राजकुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपित अमीर सोहेल आरोपित विभा तिवारी से पूर्व से ही परिचित था। गुरुवार को अमीर सोहेल अपने महिला मित्र विभा से ही मिलने ओमेक्स मॉल आया था तभी एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तारी की। उन्होंने बताया कि यह गिरोह अभी तक दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान में दो हजार लोगों को अपना शिकार बना चुका है।