नोएडा में फर्जी मेडिकल इंश्योरेंस से बीमा राशि ठगने वाले चार गिरफ्तार

0

दूसरे लोगों को बीमार दिखाकर उसकी बीमा राशि अपने खाते में ट्रासंफर करा लेता था गिरोह 



नोएडा, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मंगलवार को नोएडा सेक्टर 21 से फर्जी तरीके से मेडिकल इंश्योरेंस कराकर बीमा के पैसे ठगने वाले गिरोह के चार सदस्य को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ लखनऊ के एसएसपी राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि एसटीएफ को काफी दिनों से फर्जी तरीके से बीमा कर्मचारियों एवं अस्पताल कर्मचारियों की मदद से इंश्योरेंस कराकर ठगी करने की शिकायत मिल रही थी। मामले की जांच करने पर मेरठ निवासी अमित त्यागी, गाजियाबाद निवासी अंकुर त्यागी, नोएडा निवासी हर्ष मिश्रा एवं सौरभ भंडारी का नाम प्रकाश में आया था। मंगलवार को नोएडा सेक्टर 21 से चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी ने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि इनके गिरोह का मुखिया अमित त्यागी है। अमित त्यागी ने पूछताछ में बताया कि वह वह अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी कागजात के माध्यम से दूसरे लोगों को बीमार दिखाकर उसकी बीमा राशि अपने खाते में ट्रासंफर करा लेते थे। मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।
ठगी के पैसे से बना लिया अस्पताल
गिरोह के मुखिया अमित त्यागी ने बताया कि उसने लगभग तीन सालों में 500 लोगों का फर्जी इंश्योरेंस कराकर दो करोड़ से ज्यादा की ठगी की है। अमित ने बताया कि उसने ठगी के पैसे से ही हापुड़ में हेल्थ स्टार नाम का एक अस्पताल भी खोला है। इससे भी वह फर्जी मेडिकल व बिल तैयार करके बीमा राशि हड़पते थे।
नोएडा और हापुड़ के बड़े अस्पताल के मालिक पर गिरेगी गाज
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में अमित त्यागी ने जानकारी दी है कि वह हापुड़ स्थित माया हॉस्पिटल के डॉक्टर जितेंद्र कंसल, पवनी हॉस्पिटल नोएडा के मालिक राकेश, विश्वकर्मा अस्पताल नोएडा 117 के मालिक डॉक्टर राजेश, के. एम हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर हापुड़ के डॉक्टर मोहमद इकबाल को फर्जी बिल एवं अन्य कागजात बनाकर देते थे, बदले में सबका हिस्सा मिलता था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *