सुपर 30 के जनक अभयानंद का मानना है हिन्दी पट्टी के छात्रों को होगा नुकसान
गया, 17 दिसम्बर (हि.स.)।सुपर 30 के जनक सह पूर्व पुलिस महानिदेशक अभयानंद का मानना है कि जेईई-मेन प्रवेश परीक्षा 2021 में इस बार हिंदी पट्टी के छात्रों को नुकसान होगा। सुपर 30 के जनक श्री अभयानंद के अनुसार चार बार जेईई-मेन प्रवेश परीक्षा का अवसर मिलने से कोई विशेष लाभ छात्रों को नहीं होगा।
वे कहते हैं कि लाॅकडाउन के कारण बच्चें पढ़ाई के मेन स्ट्रीम से पिछले नौ महीने से बाहर है।घर में बच्चें है। जहां उन्हें डेली परीक्षा और ग्रुप स्टडी का लाभ नहीं मिल रहा है।
अभयानंद ने बताया कि हिंदी पट्टी के छात्र-छात्राओं में हिंदी की अपेक्षा अंग्रेजी में प्रश्नों का उत्तर देने वालों की संख्या बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे कई ऐसे शब्द और ट्रमालाॅजी कारण है।जिसे अंग्रेजी में जबाव देने में छात्र सहजता महसूस करते हैं।
सुपर 30 के जनक अभयानंद से तेरह भाषाओं में जेईई-मेन प्रवेश परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर दिए जाने के विकल्प पर सवाल किया गया। उन्होंने कहा कि वे हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं को लेकर अवसर दिए जाने पर कुछ विशेष बताने की स्थिति में नहीं है। क्योंकि उन्हें अन्य भाषा के बच्चों के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इससे अन्य भाषा के बच्चों को यदि फायदा होता है तो विकल्प बुरा नहीं है।
अभयानंद ने 2021के जेईई-मेन प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थियों को डेली टेस्ट प्रैक्टिस और डिस्कशन पर ध्यान देने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि डेली टेस्ट के बाद या तो फैक्लटी के साथ या ग्रुप डिस्कशन करें।जिस विषय में कम अंक आते है।उस पेपर का डेली टेस्ट की संख्या में बढ़ोतरी करें।फिर डिस्कशन करें। परिणाम सकारात्मक निकलेगा।
हजारों की संख्या में रहे छात्रों का आईआईटी,एनआईटी सहित अन्य तकनीकी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश करने में सहायक और मार्गदर्शक रहे श्री अभयानंद का छात्रों के लिए संदेश है”स्वयं पर विश्वास करें।मैं काबिल हूं,मैं कर सकता हूं।”