दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति रो तेई वू का निधन
सियोल, 26 अक्टूबर (हि.स.)। दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति रो तेई वू का मंगलवार को निधन हो गया है। वह 88 वर्ष के थे। द सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ने कहा है कि वह बीमार थे। इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
रो ने 1979 के सैन्य तख्तापलट के समर्थन में सियोल में एक सैन्य संभाग का नेतृत्व किया था। इसके बाद सेना में उनके मित्र चुन डू-ह्वान राष्ट्रपति बने। तख्तापलट और उसके बाद 1980 में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर सेना की कार्रवाई दक्षिण कोरिया के आधुनिक इतिहास के दो काले अध्याय हैं।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार ग्वांगजू में सेना के नेतृत्व वाली कार्रवाई में करीब 200 लोग मारे गए थे। रो ने अपनी सैन्य पृष्ठभूमि के बावजूद अभियान के दौरान एक उदार और मिलनसार छवि बनाई, खुद को “औसत व्यक्ति” कहा।