नई दिल्ली, 01 सितम्बर (हि.स.)। सियासत के शिखर पुरुष और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज आखिरी विदाई दी जा रही है। उनके पार्थिव शरीर को राजधानी दिल्ली में 10 राजाजी मार्ग स्थित उनके आवास पर रखा गया है। पूर्व राष्ट्रपति के अंतिम दर्शन को लेकर गणमान्य लोगों के लिए समय सुबह सवा नौ बजे से 11 बजे रखा गया, जबकि आम जनता सुबह 11 से 12 बजे तक दर्शन कर सकेगी। पूर्व राष्ट्रपति का अंतिम संस्कार मंगलवार को दोपहर दो बजे लोधी रोड श्मशान घाट पर किया जाएगा।
पूर्व राष्ट्रपति के निधन से देशभर में शोक की लहर है। आज पूरा देश आज अपने चहेते राजनेता प्रणब मुखर्जी को अंतिम विदाई दे रहा है। इस क्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रणब मुखर्जी के आवास पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और प्रणाम किया। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी पूर्व राष्ट्रपति के आवास पर पहुंच कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि दी। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 राजाजी मार्ग स्थित आवास पर पहुंच कर प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। चूंकि कोरोना संक्रमण के कारण प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को कांच के ताबूत में नहीं रखा गया है, ऐसे में आवास पर एक तस्वीर पर आंगतुक श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी प्रणब मुखर्जी को अंतिम विदाई देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।
इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रही। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धासुमन करने पहुंचे। इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलामनबी आजाद और आनन्द शर्मा ने प्रणब मुखर्जी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी 10 राजाजी मार्ग स्थित आवास पर पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पहले तीनों सेना के प्रमुख और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने पूर्व राष्ट्रपति के अंतिम दर्शन किए। सीडीएस जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने प्रणब मुखर्जी के आवास पर पहुंच श्रद्धांजलि दी।
दूसरी ओर, आज मोदी कैबिनेट की बैठक भी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होनी है। इस बैठक में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। साथ ही उनके निधन पर एक प्रस्ताव भी पास किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (84) का सोमवार को दिल्ली कैंट स्थित आर्मी अस्पताल ‘रिसर्च एंड रेफ्रल हास्पिटल’ में निधन हो गया था। जिसके बाद पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर छह दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। गृह मंत्रालय ने कहा कि दिवंगत सम्मानीय नेता के सम्मान में भारत में 31 अगस्त से लेकर छह सितंबर तक राजकीय शोक रहेगा। इस दौरान देशभर में उन सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां ध्वज लगा रहता है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में आज राष्ट्रपति भवन के राष्ट्रीय ध्वज को झुका दिया गया है।