पूर्व सांसद आर.के. सिन्हा को प्रधानमंत्री ने फोन कर पूछा कुशल क्षेम
पटना/नई दिल्ली, 28 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार की सुबह भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व सांसद आरके सिन्हा को फोन कर उनका कुशल क्षेम पूछा। दोनों लोगों के बीच छह मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे काे स्वस्थ और प्रसन्न रहने की शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिन्हा के साथ आत्मीय बातचीत के दौरान देश में जारी कोरोना संकट पर भी चर्चा की और बिहार के हालात का जायजा लिया। देश के कई राज्यों से बिहार लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को एकान्तवास केंद्रों में रखने और वहां उन्हें सरकारी स्तर पर दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।सिन्हा ने प्रधानमंत्री को राज्य की हर स्थिति से अवगत कराया।
आरके सिन्हा के प्रतिनिधि और भाजपा के भोजपुर जिला प्रवक्ता सुरेन्द्र ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व सांसद सिन्हा के बीच करीब छह मिनट तक बातचीत चली। यह बातचीत व्यक्तिगत कुशल क्षेम, कुछ राजनैतिक मुद्दों और विश्वव्यापी कोरोना संकट से सम्बंधित मामलों पर केंद्रित रही। अंत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उम्मीद जताई कि जल्द ही देश कोरोना के संकट से उबर जाएगा।