पूर्व एमएलसी हुलाश पांडे के बक्सर स्थित आवास पर एनआईए का छापा

0

मिली सूचना के अनुसार पूर्व एमएलसी के बिहार के ही कुछ अन्य आवास व प्रतिष्ठानों पर एनआईए की टीम ने एकसाथ छापामारी की है।



बक्सर, 20 जून (हि.स.)। पूर्व विधान परिषद (एमएलसी) हुलाश पाण्डेय के बक्सर स्थित चरित्रवान माेेहल्ले के आवास पर राष्ट्रीय जांच दल (एनआईए) की टीम ने गुरुवार सुबह लगभग सात बजे छापामारी की। पुलिस ने पूर्व एमएलसी के आवास की चारों ओर से घेराबंदी कर रखी है। मीडियाकर्मियों को भी उनके घर से काफी पहले ही रोक दिया गया है।
मिली सूचना के अनुसार पूर्व एमएलसी के बिहार के ही कुछ अन्य आवास व प्रतिष्ठानों पर एनआईए की टीम ने एकसाथ छापामारी की है। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया कि छापेमारी अवैध हथियारों व अवैध रकम को लेकर है। हाल ही में पटना स्थित पीएनबी के लॉकर से भारी मात्रा में सोना-चांदी की बरामदगी के बाद पाण्डेय के बक्सर स्थित आवास पर भी कागजातों की गहन पड़ताल की जा रही है।
फिलहाल पूर्व एमएलसी के चरित्रवन आवास पर लटू पाण्डेय नामक रिश्तेदार बतौर किरायेदार रह रहा है। एनआईए टीम इनसे भी पूछताछ कर रही है। एनआईए को बिहार के दबंग माने जाने वाले पूर्व एमएलसी हुलाश पाण्डेय के वर्षोंं से बालू और हथियारों के कारोबार से जुड़े होने कीे जानकारी मिली थी। विक्रमगंज और कोइलवर सोन नदी के कई घाटोंं से अवैध रूप से बालू का खनन करनेे वालों को भी हुलाश का संरक्षण होने की चर्चा है। फिलहाल समाचार भेजे जाने तक कार्रवाई जारी है। छापेमारी में क्या बरामद हुआ है, इसकी कोई जानकारी नहींं मिल पा रही है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *