पूर्व डीजी, एमएलसी सहित कई नेता जदयू छोड़कर राजद में हुए शामिल
पटना, 16 जून (हि स)। जदयू समर्थित कई नेताओं के राजद में आने से राजद में खुशी का माहौल है। राजद नेता तेजस्वी इस तरह नेताओं के आने के बाद काफी उत्साहित दिख रहे हैं और बढ़चढ़कर बयानबाजी कर ठीकरा नीतीश पर फोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। दरअसल चुनाव करीब आता है तो नेताओं का उछलना कूदना आम है। सभी ने अपनी गोटी सेट करने के लिए अपने-अपने तरीके से राजनीतिक बिसात बिछाने का काम करना शुरु कर दिया हैं। इन्हीं में से एक है जदयू एमएलसी जावेद इकबाल अंसारी अपनी गोटी जदय़ू में आगे फिट बैठती नहीं देखते हुए राजद को ज्वाइन कर लिए हैं। इतना ही नहीं इसके अलावे और भी कई नेता राजद में शामिल हो गए हैं। उनमें रघुनाथपुर के पूर्व विधायक विक्रम कुंवर, एमएलसी शिवरशन यादव के पुत्र शैलेन्द्र यादव, बिहार के पूर्व डीजी अशोक कुमार गुप्ता, विजय कुमार चंद्रेश्वर शामिल हैं।
इस मौके पर जदयू के पूर्व एमएलसी जावेद इकबाल अंसारी ने कहा कि मैं भले ही बीच में जदयू में चला गया था, लेकिन मेरा असली घर तो राजद ही है। शगुन सिंह ने लालू यादव को एक विचार बताया है। नीतीश सरकार गरीब विरोधी है। प्रदेश की जनता इनकी नियत को पहचान चुकी है और इसबार विधान सभा चुनाव में इनका जाना तय है। राजद प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मंगलवार को इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलायी। हलांकि इस मौके पर तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दकी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांति सिंह सहित कई अन्य नेता भी मौजूद थे।