देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर रिकॉर्ड 633 अरब डॉलर के पार

0

पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 616.9 अरब डॉलर रहा था।



नई दिल्ली, 4 सितंबर (हि.स.)। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 27 अगस्त को समाप्त हफ्ते में 16.7 अरब डॉलर बढ़कर रिकॉर्ड 633.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसके पिछले हफ्ते यह 2.5 अरब डॉलर घटकर 616.9 अरब डॉलर था। विदेशी मुद्रा भंडार का यह अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने देर रात जारी सप्ताहिक आंकड़ों में यह जानकारी दी।

आरबीआई की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 27 अगस्त को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 1.4 अरब डॉलर घटकर 571.5 अरब डॉलर पर रहा। हालांकि, इस दौरान स्वर्ण भंडार 19.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 37.44 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि 1.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.1 अरब डॉलर हो गया।

आलोच्य सप्ताह में विशेष आहरण अधिकार 17.9 अरब डॉलर बढ़कर रिकॉर्ड 19.41 अरब डॉलर पर रहा। बीते हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की वजह आईएमएफ द्वारा भारत को 17.86 अरब डॉलर एसडीआर का आवंटन है। रिजर्व बैंक के मुताबिक आईएमएफ ने 23 अगस्त को 17.86 अरब डॉलर एसडीआर का आवंटन किया, जिससे यह बढ़कर 19.41 अरब डॉलर हो गया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *