देश का विदेशी मुद्रा भंडार 639.516 अरब डॉलर पर पहुंचा

0

पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा में 2.039 अरब डॉलर का उछाल



नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 8 अक्टूबर, 2021 को समाप्त हफ्ते में 2.039 अरब डॉलर बढ़कर 639.516 अरब डॉलर हो गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी अपने ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि इससे पिछले एक अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 1.169 अरब डॉलर घटकर 637.477 अरब डॉलर रह गया था। हालांकि, इससे पूर्व 3 सितंबर 2021 को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 8.895 अरब डॉलर बढ़कर 642.453 अरब डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था।

आरबीआई के सप्ताहिक आंकड़ों मुताबिक 8 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में यह बढ़ोतरी विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) के बढ़ने से हुई, जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। रिजर्व बैंक ने कहा कि आलोच्य सप्ताह में देश की विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 1.55 अरब डॉलर बढ़कर 577.001 अरब डॉलर हो गई।

इसके अलावा समीक्षाधीन हफ्ते में गेल्ड रिजर्व भंडार 46.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 38.022 अरब डॉलर हो गया। रिजर्व बैंक के मुताबिक आईएमएफ में देश का विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 2.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.268 अरब डॉलर हो गया। आईएमएफ में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 30 लाख डॉलर घटकर 5.225 अरब डॉलर रह गया।

उल्लेखनीय है कि डॉलर में बताई जाने वाली विदेशी मुद्रा संपत्ति में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में बढ़ोतरी या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *