विदेश मंत्री पहुंचे श्रीनगर, ईरान में फंसे छात्रों के परिवारों से की मुलाकात

0

श्रीनगर, 09 मार्च (हि.स.)। विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को अचानक कश्मीर पहुंचे। इस दौरान विदेश मंत्री ने डल झील के किनारे स्थित कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्वेंशन कॉम्पलेक्स में ईरान में फंसे छात्रों के परिजनों से मुलाकात की। छात्रों के परिजनों की मांग है कि उनके बच्चों को तुरंत ईरान से निकाला जाए।
विदेश मंत्री ने छात्रों के परिजनों को विश्वास दिलाया कि उनके बच्चों को जल्द ईरान से वापस लाया जाएगा। इस दौरान विदेश मंत्री श्रीनगर के बुलीवर्ड क्षेत्र और बारामूला जिले के पासपोर्ट सेवा केंद्र भी गए।
बता दें कि ईरान में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए इन छात्रों के माता-पिता लगातार सरकार से छात्रों को वापस लाने की गुजारिश कर रहे हैं। इसी बीच विदेश मंत्री ने ट्विटर के जरिए कहा कि ईरान से भारतीयों को वापस लाने की कोशिशें जारी हैं। इसके लिए ईरानी प्रशासन से बातचीत की जा रही है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *