एफपीआई ने घरेलू बाजार में निवेश किया 19,203 करोड़ रुपये

0

अक्टूबर माह में विदेश निवेशकों ने 6,464.6 करोड़ रुपये और सितम्बर में 6,557.8 करोड़ रुपये घरेलू पूंजी बाजार (इक्विटी और ऋण दोनों) में डाले थे।



नई दिल्ली, 17 नवम्बर (हि.स.)। विदेश संस्थागत निवेशकों (एफपीआई) ने घरेलू बाजार में 15 नवम्बर तक 19,202.7 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
नवीनतम डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने 1-15 नवम्बर के बीच इक्विटी में 14,435.6 करोड़ और डेविट सेगमेंट में 4,767.18 करोड़ रुपये, यानी 19,202.7 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
अक्टूबर माह में विदेश निवेशकों ने 6,464.6 करोड़ रुपये और सितम्बर में 6,557.8 करोड़ रुपये घरेलू पूंजी बाजार (इक्विटी और ऋण दोनों) में डाले थे।
विदेशी निवेशकों द्वारा जुलाई माह के बाद घरेलू शेयर बाजार में निवेश बढ़ा है। इसकी मुख्य वजह केंद्र सरकार द्वारा सुपर रीच चार्ज में कमी करना रहा है। इसके अलावा सरकार द्वारा पीएसयू और निजी क्षेत्रों के बैंकों के विलय से भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।
निवेश सलाहकारों के मुताबिक देश में विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ाने के लिए  ऑटोमोबाइल सेक्टर के पुनरुद्धार के लिए कॉरपोरेट टैक्स की दरों को और अधिक तर्कसंगत बनाने की जरूरत है। दरअसल, एफपीआई प्रवाह आगे और बेहतर हो, यह सब सरकार पर निर्भर करेगा कि वह कैसे वर्तमान में चल रही मंदी से निपटती है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *