पाकिस्तान में लगातार तीसरे साल खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी

0

इस्लामाबाद, 26 अक्टूबर (हि.स.)। पाकिस्तान में लगातार तीसरे साल खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रति किलो वनस्पति घी की कीमत में पिछले तीन वर्षों में लगातार 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

अक्टूबर 2018 से खाना पकाने के तेल की कीमत में 23 प्रतिशत , चीनी में 22 प्रतिशत और दाल की कीमत में 21 प्रतिशत इजाफा दर्ज किया गया है।

सस्टेनेबल डेवेलपमेंट पॉलिसी इंस्टीट्यूट के एक्जीक्यूटिव डाय़रेक्टर आबिद कइयूम सुलेरी ने देश में कीमतों में बढ़ोतरी के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में आयातित ईंधन की उच्च लागत को जिम्मेदार बताया है। जैसे ही पेट्रोलियम उत्पादों की दरें बढ़ती हैं, खाद्य कीमतों में वृद्धि होती है। इस अवधि के दौरान प्रति यूनिट बिजली की दर में प्रति वर्ष 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दूसरी सबसे बड़ी बढोतरी आटे की कीमत में हुई है। साथ ही खाद्य पदार्थ खाना पकाने के तेल, चीनी और चिकन के मूल्य में भी बढ़ोतरी हुई है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *